Friday, April 1, 2016

जोड़ों में दर्द

जोड़ों में दर्द ####

१) महावातविध्वंसन रस एक गो्ली + योगराज गुग्गुल एक गोली + शुद्ध कुचला चूर्ण एक रत्ती + आमवातेश्वर रस एक गोली + विषमुष्टिका बटी एक गोली की एक खुराक बनाइये और इसे सुबह शाम नाश्ते व भोजन के बाद महारास्नादि काढ़े के दो चम्मच के साथ दीजिये ।
२) घुटनों पर मालिश के लिये तेल बना लीजिये जो कि इस विधि से तैयार करिये-
धतूरे के चार पत्ते + कुचला चूर्ण पाँच ग्राम + अश्वगंधा चूर्ण पाँच ग्राम + रास्ना चूर्ण पाँच ग्राम लेकर २०० मिली.तिल का तेल + २०० मिली.पानी मिला कर धीमी आँच पर आग पर तब तक पकाइये जब तक सारा पानी भाप बन कर उड़ न जाए और तेल में पत्ते, चूर्ण पक न जाएं।
३) विषमुष्टिकावलेह एक छोटा चम्मच रात्रि भोजन के आधे घंटे बाद गर्म मीठे दूध के साथ दीजिये । सादा दूध भी बिना शक्कर मिलाए दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment