Friday, April 1, 2016

माँ " के वो छोटे - छोटे नुस्खे

 ."
माँ " के वो छोटे - छोटे नुस्खे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर तुलसीपत्र ओर काली मिर्च का काढ़ा पीया जाए - तो ज्वर शीघ्र भाग जाता है . . .
.
= " तुलसी " . . भोजन के बाद अगर 5 तुलसीपत्र चुसे जाये - तो मुख की दुर्गन्ध भाग जाती है = ध्यान रखिये " तुलसी " को कभी दांत से नहीं चबाना चाहिए . .
.
= " तुलसी " . . अगर गुर्दे में पथरी हो गयी है - तो तुलसीदल के रस में मधु मिलाकर नियमित सेवन करे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर आपको हिचकी बहुत आती है - तो डरने की जरुरत नहीं - छोटी इलायची के दाने को तुलसी पत्र के रस में मिलाकर चाटे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर उल्टी आती है - तो तुलसीपत्र के रस में मधु मिलाकर चाटे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर चक्कर आ रहे है - तो तुलसीपत्र के रस में चीनी { शक्कर } मिलाकर चाटे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर खांसी बहुत हो गयी है - तो पांच भुनी हुई लौंग के साथ तुलसी पत्र को चुसे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर आपका वज़न बढ रहा है - तो तुलसीपत्र का नियमित सेवन आरम्भ कर दे . .
.
= " तुलसी " . . दोपहर भोजन के पश्चात अगर आप तुलसीपत्र का सेवन नियमित करते है - तो आपकी पाचन शक्ति मजबूत हो जायेगी . .
. .
= " तुलसी " . . अगर आपको कब्ज़ रहता है - तो तुलसी के काढ़े में थोड़ा सा सेंधा नमक ओर पीसी हुई सोंठ मिलाकर सेवन करे . . .
.
= " तुलसी " . . अगर आपको पेटदर्द है - तो तुलसीपत्र ओर अदरख के रस को बराबर मात्रा में थोड़ा गर्म करके सेवन करे . .
.
= " तुलसी " . . अगर आपकी स्मरण शक्ति कमज़ोर हो गयी है - तो प्रतिदिन प्रातः काल तुलसी की पांच पत्तिया जल के साथ निगले . .
.
= ये सब उपाय अगर आप गौर करे - तो आपके पूर्वज सदियों से घरो में उपयोग करते रहे है - लेकिन हम अंग्रेज़ी दवाओं के जाल में बुरी तरह जकड चुके है -

No comments:

Post a Comment